खरगोन। जिले के नर्मदा पट्टी वाले इलाके में एक बार फिर तेंदूएं की दस्तक ने किसानों के साथ ही ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। बुधवार को ग्राम बकावां स्थित खेत में काम कर रहे किसान की जान उस वक्त सांसत में फंस गई जब घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
हालांकि किसान ने तेंदुएं के हमले में आपा न खोते हुए सामना किया जिससे तेंदूए को उलटे पांव जंगल में भागना पड़ा। हालांकि किसान को तेंदूए ने हमला कर जख्मी कर दिया, जिससे किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खेत में तेंदूएं के हमले ेके बाद किसानों सहित मजदूरों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है, तेंदूआ न जाने किस ओर से फिर किसी पर हमला कर दे, इसी डर में लोग डरे- सहमे खेतों में काम कर रहे है।
ये खबर भी पढ़े :
- बीज कानून पाठशाला अंक: 17 “नियम 23-A की पालना नहीं” बीज के उपभोक्ता मामले
- इंसान नही गगनयान से मक्खियां पहुंचेंगी अंतरिक्ष
- सुनियोजित रणनीति ओर टीम वर्क से संस्थाएं हुई कंप्युटरीकृत: प्रबंधक धनवाल
- पेस्टीसाइड और फर्टिलाइजर के जल्द सुलझेंगे मुद्दे
- निमाड़ी नस्ल के बैलों की मांग बरकरार, खरीदी में लाखों खर्च कर रहे किसान
ग्राम बांकावा के कृषक संजय गुर्जर ने बताया कि वह अपने खेत पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने आकर हमला कर दिया। मैने भी उससे संघर्ष किया, जिससे वह शरीर पर हमला नहीं कर पाया, बचने के लिए प्रयास किया। हालांकि तेंदुआ उसके को कांटने में सफल रहा।
डॉक्टर हंसा पाटीदार ने बताया कि घायल संजय का प्राथमिक उपचार कर दिया है, इन्फेक्शन न फेले इसके लिए अन्य बड़े इंजेक्शन लगना है, इसलिए उसे जिला अस्पताल पर रेफर किया है। किसान के साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले नगांवा मर्दाना के आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था, लेकिन एक बार फिर तेंदुए की आहट क्षेत्र में होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग भी जंगली जानवर की तलाश में ग्रामीण क्षेत्र के इलाको में कर रहा है।