एक पेड़ माँ के नाम अभियान में तालाबो, स्कूलों, रेस्ट हॉउस और विभागों के परिसरों में होगा पौधरोपण

Green leaves of plant against white wall

रिपोर्ट कांतिलाल कर्मा | पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले के समस्त विभागों द्वारा अपने अपने परिसरों और कार्य स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा। अभियान में पौधरोपण की तैयारियों के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बैठक की गई। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि बारिश के दौरान प्रदेश शासन की सबसे सर्वोच्य प्राथमिकता में यह कार्य है। इसलिए हर एक विभाग इस नेक कार्य पर जोर देंगे। इस कार्य में अशासकीय संस्थाओं द्वारा भी विस्तृत पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। मॉइल द्वारा 20 हजार पौधें लगाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग हर एक स्वास्थ्य केंद्र पर, खाद्य विभाग सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों, मत्स्य विभाग तालाबों, शिक्षा व डीपीसी कार्यालय सभी स्कूलों में, जनजाति कार्य विभाग सभी छात्रवासों में तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी विश्राम गृहों में पौधरोपण करेंगे।

पौधरोपण के लिए बनी मेरी लाइफ वेब पोर्टल

green leaf tree on shore

भारत शासन द्वारा इस कार्य के लिए एक वेब पोर्टल बनाया गया है। मेरी लाइफ के नाम से बने पोर्टल पर विभागों द्वारा पौधरोपण करने के बाद जानकारियां अपलोड की जाएगी। साथ ही एप्प पर व्यक्तिगत रूप से पौधा लगाने वाले नागरिको को इंट्री कर सकते है। पौधों की व्यवस्था सम्बंधित विभागों को ही करनी होगी। बैठक में एसपी श्री समीर सौरभ, डीएफओ श्रीमती मीना मिश्रा, अभिनव पल्लव, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे व जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा उपस्थित रहें।

ये खबर भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *