एमपी में मोदी मेजिक बरकरार, सभी 29 सीटों पर खिला कमल

एमपी में मोदी मेजिक बरकरार, सभी 29 सीटों पर खिला कमल

हलधर किसान (राजनीति) मप्र। 4 जून का दिन लोकतंत्र के महापर्व का खास दिन साबित हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में एक बार फिर एमपी में मोदी मैजिक नजर आया।

देशभर में भले ही भाजपा को उम्मीद के मुताबिक सीटें नही मिली लेकिन एमपी में सभी 29 सीटों पर कमल खिला, जिस पर मतदाताओं ने दिखा दिया कि एमपी के मन में मोदी.है।  10 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा, हालांकि, देशभर के परिणामों की की बात करें तो इस बार का चुनाव बीजेपी और एनडीए गठबंधन के नाम रहा।

बीजेपी खुद के दम पर बहुमत का आंकडा पार नही कर पाई, हालांकि गठबंधन में 290 सीटें हासिल कर सरकार बनाने की प्रबल दावेदार जरुर बन गई है। साल 2019 के मुकाबले इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए अच्छा नहीं रहा।

मोदी मेजिक बरकरार

पिछले लगातार दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी खुद के बलबूते बहुमत हासिल करने के बाद इस बार अकेले बहुमत नहीं हासिल कर पाई।  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए यह चुनाव खास रहा। यहां बीजेपी ने उम्मीद के मुताबिक सीटें हासिल की।

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए 29 की 29 सीटें अपने नाम की, जबकि छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की एक.एक सीटें बढ़ी हैं। 

इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोनों ही राज्यों में कई रैलियां की। इन दोनों दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया वहां सभी पर बीजेपी ही जीती है। 

पीएम ने यहां कि रैलियां, सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र में 8 रैलियां, दो रोड शो किए।  चुनावी प्रचार की शुरुआत जबलपुर में 7 अप्रैल को रोड शो से की। इसके बाद 9 अप्रैल को बालाघाट और 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया में जनसभा को संबोधित किया।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी ने 19 अप्रैल को दमोह में जनसभा की। इसके बाद उन्होंने 24 अप्रैल को सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित किया। इसी दिन राजधानी भोपाल में रोड शो भी किया। इसके बाद उन्होंने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 25 अप्रैल को मुरैना में जनसभा की, चौथे चरण के लिए 7 मई को खरगोन और धार में जनसभा को संबोधित किया। मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *