हलधर किसान बालाघाट :-
सहकार से समृद्धि समीक्षा सह-सहकारी संगोष्ठी व सहकारी सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को गोंदिया रोड स्थित लॉन में इंडियन फारमर्स फर्टिलाईजर कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा किया गया। सहकारी सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने की। कार्यक्रम में बैंक प्रशासक आरसी पटले सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, आर.के मिश्रा डीजीएम विपणन इफको जबलपुर, डॉ. आरएल राउत प्रमुख राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केन्द्र बढ़गांव, राजेश खोब्रागढ़े डीडीए बालाघाट, अनिल बिरला इफको क्षेत्रीय अधिकारी सिवनी, पी.जोशी प्रबंधक लेखा,वैदिक अगाल इफको क्षेत्रीय अधिकारी बालाघाट मंच पर उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों के हित में है सरकार द्वारा भी नैनो प्रोडेक्ट को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने उपस्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंतर्गत शाखाओं के शाखा प्रबंधको, समिति प्रबंधको, खाद प्रभारियों और कृषि अधिकारियों से आव्हान किया कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी से होने वाले फायदो की जानकारी किसानो तक पहुंचाये ताकि किसान इसकी गुणवत्ता को समझे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का उपयोग मेरे द्वारा पौधो में किया गया है। जिसका रिजल्ट बेहतर है। इसके अलावा डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट के अधिकारी और कर्मचारियों के कार्य लगन का प्रतिफल है कि यह बैंक प्रदेश में उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है।

बैंक सीईओ आरसी पटले ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर कार्य करते है उसको शत प्रतिशत पूर्ण करना चाहिए। पैक्स समिति द्वारा किसानो के हित में कार्य करती है और समितियों को बेहतर बनाने और आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए सफल प्रयास किये जा रहे है, जिससे समिति और किसानो दोनो को लाभ होगा। जो किसान अपने कार्य के लिए शहर या अन्य स्थान जाता है। वह अब समितियों में ही अपना कार्य करवा पायेगा। श्री पटले ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के महत्व को समझे वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में यह किसानो के लिए कारगर है। किसानो तक इसे पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करे। ताकि इसका लाभ किसानो को मिल सके। इसके अलावा श्री पटले द्वारा बैंकिंग कार्यो की समीक्षा करते हुए अमानत संग्रहण, ऋण वितरण, मध्यमकालीन ऋण, वसूली, पैक्स ऑन लाईन, कृषक समृद्धि केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. आर.एल. राउत, राजेश खोब्रागढ़े, आर.के. मिश्रा द्वारा भी नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को लेकर विशेष जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान माइक्रो एटीएम के संचालन का लाईव प्रदर्शन किया गया साथ ही कृषक समृद्धि केन्द्र अंतर्गत पेक्स समितियों को इफको द्वारा सामग्री प्रदाय कर चयनित समितियों को उत्कृष्ट कार्य किये जाने को लेकर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रमाण पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया। सहकारी सम्मेलन में राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे, प्रकाश साहू, दीपक देशमुख, व्ही.पी. मिश्रा, सुनील राहंगडाले, अनिरूद्ध वागदे, राजेश दुबे, ऋषि हरिनखेड़े, मोरेश्वर फुंडे, दिनदयाल ठाकरे, वाय.आर. बारमाटे, मनोहरलाल यादव, युवराज चौधरी, हीरालाल टेंभरे सहित संस्था प्रबंधक, खाद प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े –
- निमाड़ी नस्ल के बैलों की मांग बरकरार, खरीदी में लाखों खर्च कर रहे किसान
- सराहनीय कार्य के लिये सीसीबी को मिला सम्मान
- केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने वाटरशेड यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया
- राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने सर्वाधिक 35.30 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया
- होली पर रहेगा चंद्रग्रहण का साया, भारत में नही होगा सूतक