हलधर किसान। शहर से मात्र 5 किमी दूर एक ऐसा रमणीय स्थल अपना रूप ले रहा है। जिसका कार्य पूरा होने के बाद निश्चित ही हर कोई यहां एक बार जरुर जाना चाहेगा।
इस निधिवन को विकसित करने के लिए यहां 10 हजार पौधे शहर के करीब 3 हजार नागरिकों की सहायता से लगाये गए थे। आईये जानते है कैसे यहां सुविधाएं, आकर्षण की सामग्री जुटाई जा रही है, यहां 15 अगस्त को पैडल बोट तालाब में उतारी गई, यहाँ कुल 4 बोट पहुँची है।

निधिवन में अब तक जो कार्य हुए है। उनमें बोट के अलावा श्रीयंत्र व फाउंटेन पूरा हुआ। नक्षत्र वाटिका और गजीबो का कार्य पूर्ण हुआ है।
साथ ही तालाब व श्रीयंत्र के पास 40 बाय 30 मीटर और गोवर्धन हिल्स कान्हा प्रतिमा के पास 50 बाय 65 में इटेलियन ग्रास लगाई जा चुकी है। यही पर एक गज़ीबो प्रारम्भ हो चुका है। साथ ही प्रवेश द्वार का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।

रोज गार्डन
निधिवन में कई तरह के गार्डन तैयार होने है। इसमें बादाम, ग्वावा, नारियल, औषधि गार्डन, अमरूद गार्डन तथा रोज गार्डन तैयार होंगे।
रोज गार्डन के कार्य के लिए रविवार को गार्डन विशेषज्ञ अलकेश पटेल धामनोद ने विजिट कर सहायक यंत्री श्री शैलेन्द्र पांडे के साथ अवलोकन कर मिट्टी और पानी तथा पौधे से पौधे के बीच की दूरी के सम्बंध में आवश्यक चर्चा की।
उन्होंने रोज गार्डन में 5 तरह के 5 रंगों वाले रोज वाले अत्यंत सुंदर गार्डन बनाने की रूपरेखा तैयार की। इस पहाड़ी को पर्यटन और आध्यात्म के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए विकसित किया जा रहा है। यहां पिकनिक स्पॉट बनाया जा रहा है। 106 एकड़ की पहाड़ी और खाली भूमि है।

इस पहाड़ी पर बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया गया है। यहां भगवान श्री कृष्ण की 61 फीट ऊंची मूर्ति लगाए जाने का भी प्रस्ताव है।
निधिवन के लिए शासन स्तर से 92 लाख 97 हजार रुपये बाउंड्रीवाल, फैब्रिक शॉप, शेड निर्माण, गेम एंड स्पोट्र्स गतिविधियों, पार्किंग और मेन गेट के लिए यह स्वीकृति दी गई है।
सर्द मौसम में सीसीआई ने किसानों के छुडाए पसीने, पंजीयन के लिए कर रहे जतन