पंचगंगा शुगर मिल का संत. महंत ने किया शुभारंभ, क्षेत्र के विकास के लिए उद्योगों की बताई आवश्यकता 

Saint of Panchganga Sugar Mill. Mahant inaugurated the event expressed the need for industries for the development of the area

चेयरमेन शिंदे बोले किसानों को उचित दाम देने सहित क्षेत्र के विकास का करेंगे प्रयास

Untitled 1 copy

हलधर किसान महाराष्ट्र। प्रदेश के महलगांव क्षेत्र में सोमवार को क्षेत्र के किसानों को पंचगंगा कंपनी ने बड़ी सौगात दी है। यहां पंचगंगा शुगर एंड पावर प्रा. लिमिटेड कंपनी का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ, जिसके बाद गन्ना उत्पादक किसानों को क्षेत्र में ही उचित दाम पर अपनी उपज बेचने के लिए सुविधा होगी। 

पंचगंगा फैक्ट्री उद्घाटन महंत रामगिरिजी महाराज, देवगढ़ संस्थान के भास्करगिरिजी महाराज, संस्थान के उत्तराधिकारी प्रकाशानंदगिरिजी महाराज ने किया। इस अवसर पर महंत रामगिरिजी महाराज ने फैक्ट्री प्रबंधन को आर्शीवचन देते हुए कहा कि पंचगंगा शुगर फैक्ट्री तालुका के गन्ना उत्पादकों के लिए एक सही फैक्ट्री बनेगी, युवाओं के लिए रोजगार, इथेनॉल सहित दस उप.उत्पादों के उत्पादन से ईंधन की जरूरत पूरी होगी और इस क्षेत्र को फायदा होगा।  यह फैक्ट्री किसानों के लिए फायदेमंद होगी और उन्हें जीवनदान मिलेगा। मठाधीश महंत रामगिरिजी महाराज ने कहा कि वैजापुर और गंगापुर तालुकों का विकास किया जाएगा और अच्छे दिन आएंगे। पंचगंगा फैक्ट्री के  

मिल चेयरमैन प्रभाकर शिंद ने बताया कि इस मिल से न केवल श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, बल्कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम देने का प्रयास भी किया जाएगा। इस आधुनिक मिल में  शुगर हॉउस, रिफाईनरी, कोजेनप्लांट, पारम्परिक भट्टी, भस्मीकरण यंत्र, डिस्टीलरी, अनाज आधारित डिस्टीलरी आदि संयंत्रों का समावेश है। इस कारखाने से शुद्ध शकर 4 लाख लि. प्रतिदिन शकर का उत्पादन किया जा सकेगा।  

क्लिक करें ओर जाने पुरी खबर:- बायोटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने ‘बायो-राइड’ को दी मंजूरी

शुभारंभ अवसर पर निदेशक बाबा साहब शिंदे

उत्तम शिंदे ने मंच पर उपस्थित संत महंत का पूजन किया। इसके बाद सांसद संदीपन भूमरे, नेवाश विधायक विठ्ठल लंघे, वैजापुर विधायक रमेश बोरनारे, पूर्व विधायक भाऊसाहेब पाटिल चिकगांवकर, पूर्व विधायक अन्नासाहेब माने, बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय निकम, पूर्व महापौर सबरखान, पूर्व अध्यक्ष बाबासाहेब जगताप, ज्ञानेश्वर जगताप, डॉ. राजीव डोंगरे, विजय पवार, रामहरि जाधव आदि ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *