भिखारखेड़ी में संजय ने लगाया 01 करोड़ रुपये की लागत का बकरी फार्म

Sanjay set up a goat farm worth Rs 1 crore in Bhikharkhedi

आईआईटी से एम टेक पास संजय ने बेरोजगार युवाओं को दिखाई नई राह

4

हलधर किसान खरगोन l केन्द्र शासन की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के युवा संजय मुजाल्दे ने ग्राम भिखारखेड़ी में 01 करोड़ रुपये की लागत से बकरी पालन ईकाई लगाई है। इस ईकाई से संजय को हर माह 50 हजार रुपये की आय हो रही है और वह 05 से 06 अन्य लोगों को रोजगार भी दे रहा है। संजय ने इस ईकाई की स्थापना कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक नई राह भी दिखाई है।

       आईआईटी गोहाटी से एम टेक की शिक्षा प्राप्त युवा संजय मुजाल्दे प्रायवेट कंपनी में काम (वर्क फ्राम होम) करते हैं। लेकिन उन्हें लगा कि इसके साथ ही उन्हें अपना स्वयं का एक अलग व्यवसाय भी करना चाहिए। अपने पिता की सलाह पर उन्होंने बकरी पालन का व्यवसाय प्रारंभ करने का निर्णय लिया। पशुपालन विभाग की मदद से उन्होंने केन्द्र शासन की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 में 01 करोड़ रुपये की लागत से बकरी पालन फार्म सेगांव विकासखण्ड के ग्राम भिखारखेड़ी में स्थापित कर लिया है।

       संजय मुजाल्दे ने बताया कि उनके फार्म में 500 मादा बकरी और 25 नर बकरे रखे गए हैं। यह बकरियां अधिक दुग्ध और मांस के लिए प्रसिद्ध सिरोही एवं सोजत नस्ल की है। उनके इस फार्म से दुग्ध उत्पादन के साथ ही उन्नत नस्ल की बकरियां तैयार करने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान में उनके बकरी फार्म से प्रतिमाह 50 हजार रुपये की आय दुग्ध विक्रय से ही हो रही है। इस फार्म में शीघ्र ही बकरियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

       संजय मुजाल्दे ने 01 करोड़ रुपये की लागत के बकरी फार्म की स्थापना कर युवाओं को एक नई राह दिखाई है। संजय ने दिखा दिया है कि शासकीय नौकरी के पीछे भागने की बजाय अपना स्वयं का व्यवसाय किया जाए तो भविष्य की राह आसान बनाई जा सकती है। संजय एक तरह से बेरोजगार युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। संजय ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन की इस योजना में उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान मिलने वाला है। अनुदान की प्रथम किश्त में 25 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। अनुदान की दूसरी किश्त मिलते ही बकरी पालन फार्म में और विस्तार किया जाएगा। इससे जिले में दुग्ध उत्पादन के साथ ही मांस उत्पादन में वृद्धि होगी।

यह भी पढेंः- जांच में निम्न गुणवत्ता का निकला मक्का बीज, किसानों ने मांगा मुआवजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *