जरुरी खबर: कृषि विभाग की योजनाओ का लाभ लेना है तो  एमपी किसान ऐप पर पंजीयन करना होगा जरुरी 

जरुरी खबर: कृषि विभाग की योजनाओ का लाभ लेना है तो  एमपी किसान ऐप पर पंजीयन करना होगा जरुरी 

हलधर किसान। किसान भाईयों के लिए जरुरी खबर है। अगर आप कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ ले रहे है या लेना चाहते है तो आपके एमपी किसान एप्प पर पंजीयन कराना होगा। यह पंजीयन अनिवार्य है नही तो आप योजना से वंचित हो सकते है।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग  एम एस सोलंकी ने बताया कि एमपी किसान ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें किसानों को उनकी आवश्यकता की संपूर्ण जानकारी शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस ऐप के माध्यम से किसान फसल स्व.घोषणा, गिरदावरी, दावा आपत्ति, ई.उपार्जन, खसरा खतौनी, नक्शा, मौसम आधारित सलाह जैसी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। अब इस ऐप में कृषि विभाग की योजनाओं का संचालन भी जोड दिया गया है, ताकि किसान घर बैठे अपनी आवश्यकतानुसार कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने इस ऐप पर आवेदन सकें। उन्होंने बताया कि एम पी किसान ऐप पर पंजीयन के लिये आधार नंबर, आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर के लिये, कृषक की समग्र आई डी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिये जाति प्रमाण पत्र एवं आधार नबर से लिंक जमीन का खसरा नंबर दस्तावेज आवश्यक है।   

एमपी किसान ऐप पर पंजीयन की जानकारी

app2

यदि कोई किसान यह प्रक्रिया स्वयं से करने में असक्षम है, तो वह नजदीकी सीएससी सेन्टर में जाकर आधार बायेमैट्रिक के माध्यम से या कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन हेतु आवेदन कर सकता है। किसानों को मोबाईल नंबर आधार नंबर से लिंक कराने के लिये आधार कार्ड सेन्टर में जाकर अपना आधार अपडेट करवाना होगा तथा भूमि रिकार्ड को आधार नंबर से लिंक करने के लिये उन्हें अपने क्षेत्रीय पटवारी से संपर्क कर भूमि रिकार्ड को आधार नंबर से लिंक कराना होगा। इसके बिना पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण नही होगी।  जिले के सभी किसानों से एमपी किसान ऐप पर अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *