हलधर किसान। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को विदिशा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के किसानों के खाते में सीएम किसान कल्याण योजना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला व ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर देखा व सुना जा सकेगा। इसके अलावा हितग्राही वेब कास्ट लिंक के माध्यम से भी जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। कार्यक्रम https://webcast.gov.in/mp/cmevents लिंक के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।