कृषि आदान विक्रेता संघ की संभागीय बैठक में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता 

कृषि आदान विक्रेता संघ की संभागीय बैठक में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता.

सैंपल फेल होने पर व्यापारी न बनें पार्टी, कोर्ट में दर्ज कराएंगे विरोध: श्री कलंत्री

हलधर किसान खरगोन। कृषि आदान विक्रेता संघ की संभाग स्तरीय बैठक नूतन नगर स्थित प्रदेश संघटन मंत्री विनोद जैन के कार्यालय पर आयोजित की गई। इसमें खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, धार जिले के डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए। बैठक में कंपनियों, कृषि विभाग को लेकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं, शिकायतों को लेकर विचार- विमर्श किया गया।   

प्रदेश संघटन मंत्री श्री जैन ने कहा कि रबी सीजन में बीज और उर्वरक की कमी नहीं रहे और कृषकों को सही मूल्य और सही समय पर कृषि आदान उपलब्ध हो इसके लिए सभी को सकारात्मक प्रयास करने होगें। वहीं खाद, फर्टिलाइजर, कॉटन व्यवसाय में आने वाली समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि व्यापारियों को सेंपल फेल होने पर लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई पर रोक के लिए संगठन ने बड़ा निर्णय लिया है, आगामी 6 माह में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने वाले है। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री ने ऑनलाईन संबोधित करते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सैंपल फेल होने पर अब व्यापारी का लायसेंस निरस्त नही होगा, इसके लिए शासन को 6 माह का समय दिया है, यदि ऐसा नही होता है तो कोर्ट जाने की तैयारी पूरी हो गई है। हम कोर्ट को आश्वस्त करेंगे कि सैंपल फेल होने पर व्यापारी को फस्र्ट पार्टी न बनाया जाएगा, इसके लिए संगठन की एकता जरुरी है। आगामी दिनो में ऑनलाईन सदस्यता अभियान चलेगा, इसके लिए एप्प लांच कि जाएगी, इसमें अधिक से अधिक व्यापारी जुड़कर संगठन को मजबुती दें, जिससे हमारी ताकत दिखे। 

एडवांस बुकिंग के बहिष्कार का लिया निर्णय

कृषि आदान विक्रेता संघ की संभागीय बैठक में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता 

बैठक में कॉटन कंपनियों के आगामी अपै्रल, मई माह में होने वाली बुकिंग इस वर्ष अक्टूबर में किए जाने की बात उठी, जिस पर सभी व्यापारियों ने एकमत होकर इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया। व्यापारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के व्यापारियों ने एकमत होकर अक्टूबर में बुकिंग देने से इंकार किया है। प्रतिवर्षानुसार फरवरी, मार्च माह में ही बुकिंग देंगे, अक्टूबर में बुकिंग से आर्थिक नुकसान होगा, इसके लिए रिटेलर से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर को भी भरोसे में लिया जाएगा। बैठक को ऑनलाईन संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री संजय रघुवंशी ने कहा कि कंपनी हमारी दुश्मन नही है, किसी भी समस्या या विरोध को सामंजस्य बनाकर रखें, क्योंकि व्यापारी और कंपनी दोनो को मिलकर काम करना है। 

यह हुए शामिल 

बैठक में जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चावला, सचिव अतुल शर्मा, राजेंद्र पाटीदार, पारस जैन कासलीवाल, अरविंद पाटीदार, खेमराज जैन, उत्तम पाटीदार, गुलाब भाई, सुनील चौहान, जितेंद्र टांके, दिनेश सोलंकी, देवेंद्र गुप्ता, अनोकचंद मंडलोई, इंदर भाई सोनकर, लोकेश यादव,  राधेश्याम पाटीदार धामनोद, विजय पाटीदार धामनोद, मुफ्ज्जल बोहरा खरगोन, हरिराम पटेल ऊन, मुर्तजा बोहरा, अमर भाई भीकनगांव, इंदरसिंह कसरावद, पन्नालाल पटेल बैडिया, रामभाई बैडिया,  आशीष भंसाली खंडवा, राजेश पाटीदार बुरहानपुर, निलेश रोकडिया बड़वाह, मुर्तुजा इसाक अली पानसेमल आदि मौजूद थे। 

ये खबरें भी पड़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *