फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच सूची में उदयपुर की स्टार्टअप कंपनी को मिला स्थान जैविक कचरे से फसलों के लिए बनाया फॉर्मूला

फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच’ सूची में उदयपुर की स्टार्टअप कंपनी को मिला स्थान

हलधर किसान | jaipur/ कृषि क्षेत्र में नवाचार के लिए, उदयपुर की स्टार्टअप कंपनी ईएफ पॉलिमर को ‘फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच’ सूची में स्थान मिला है। इस स्टार्टअप का दावा है कि इसने केले और संतरे के छिलकों जैसी बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से एक विशेष हाइड्रोजेल पॉलिमर तैयार किया है, फसलों की बेहतर ग्रोथ सुनिश्चित करने के साथ-साथ उर्वरकों की बचत करता है और मिट्टी की नमी को बनाए रखने में भी सहायक है। 

फसल सूख जाने, खराब हो जाने और फसलों की कम पैदावार की समस्याओं के समाधान के लिए उदयपुर के स्टार्टअप ईएफ पॉलिमर ने केले और संतरे के छिलकों जैसी बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से एक विशेष हाइड्रोजेल पॉलिमर तैयार किया और लाखों किसानों तक पहुंचाया. इसके फलस्वरूप किसानों को सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले हैं. इसी साल फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी ईएफ पॉलिमर ने अपनी जगह बनाई थी. 

ईएफ पॉलिमर के सीईओ नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच सूची में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है. यह हमारे लगातार काम और हमारे नए विचारों की अहमियत को दिखाता है. हम भविष्य में और भी बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहे हैं. ईएफ पॉलिमर के सीईओ नारायण लाल गुर्जर, को-फाउंडर अंकित जैन और को-फाउंडर पूरन सिंह राजपूत ने 2018 में यह स्टार्टअप शुरु किया और फसलों को पोषित रखने व मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए फसल अमृत के उत्पाद को तैयार कर किसानों तक पहुंचाया.

फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच सूची में उदयपुर की स्टार्टअप कंपनी को मिला स्थान 1

जापान में भी संचालित है ईएफ पॉलिमर

यह पॉलिमर मिट्टी को अधिक समय तक गीला रखने, फसल की पैदावार बढ़ाने और उर्वरक के उपयोग को कम करने में मदद करता है. ईएफ पॉलिमर न सिर्फ भारत में बल्कि जापान में भी संचालित है और यह दुनिया भर में किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. फोर्ब्स एशिया की ‘100 टू वॉच सूची’ एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के स्टार्टअप्स और तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों को नई पहचान दिलाने का काम कर रही है. इस साल इस सूची में शामिल 100 कंपनियों ने कुल $2 बिलियन से ज्यादा का निवेश हासिल किया है, जो इस क्षेत्र के स्टार्टअप्स की मजबूती को दर्शाता है.

ये खबरें भी पड़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *