कृषि आदान व्यापारियों के हितों के लिए एसोसिएशन कर रहा अच्छा काम: पूर्व वित्तमंत्री कराड

कृषि आदान व्यापारियों के हितों के लिए एसोसिएशन कर रहा अच्छा काम

ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की दो दिवसीय बैठक में व्यापारिक हितों पर हुआ मंथान

हलधर किसान इंदौर (श्रीकृष्णा दुबे)। कृषि आदान विक्रेताओं के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई। दो दिवसीय बैठक के पहले दिन पूर्व वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड एवं शिर्डी के सांसद भाऊ साहेब वाकचूरे बतौर मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए। विशेष अतिथी के रूप में एडवोकेट विजय सरदाना एवं सीए यश डडडा ने एसोसिएशन पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।  कर्नाटक के अशोक बी गनीगेर ने गणेश वंदना से बैठक का शुभारंभ किया।  कोषाध्यक्ष आबा साहेब बोखरे ने पिछली मीटिंग की प्रोसिडिंग को पढ़कर सुनाया एवं कायम किया।

पूर्व वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह जीएसटी एवं इनकम टैक्स से संबंधित संगठन के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भविष्य में भी तत्पर रहेंगे एवं जल्द ही संगठन की जीएसटी काउंसिल के सदस्यों एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करवाई जावेगी, जिससे कि संगठन व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रख सके। सांसद भाऊ  ने कहा कि वह आपकी खाद-बीज एवं कीटनाशक की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे एवं संबंधित मंत्रियों एवं उनके विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन समस्याओं का उचित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

संगठन के Óचार्टर्ड अकाउंटेंट श्री डडडा ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 53 वीं बैठक में देश के व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या 16 (4)का समाधान किया गया जो कि संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि है एवं अन्य बातों के स्थाई समाधान के लिए जल्द ही संगठन के प्रतिनिधियों के साथ जीएसटी काउंसिल के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनका निराकरण का प्रयास किया जाएगा । 

कृषि आदान व्यापारियों के हितों के लिए एसोसिएशन कर रहा अच्छा काम 1

एडव्होकेट श्री सरदाना ने बताया कि संगठन के सक्रिय पदाधिकारीयो की ओर से लगातार जो सहयोग मिला उसके कारण ही Óएग्रोस्टार के विरुद्धÓ हम इस केस को जीत सके हैं एवं भविष्य में भी सैंपल फेल होने पर व्यापारियो के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई को रोकने का हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करते हुए इसका स्थाई समाधान किया जाएगा। महासचिव प्रवीण भाई पटेल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सचिव अरविंद भाई पटेल आदि ने भी अपने सम्बोधन में व्यापारियों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलन्त्री ने भविष्य की कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया एवं आश्वासन दिया एवं बताया कि Óजॉइंट सेक्रेटरी प्लांट प्रोडक्शन  मुक्तानंद अग्रवाल एवं जॉइंट सेक्रेटरी उर्वरक नीरज कुमार सिंह के साथ भी मुलाकात की जावेगी। फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया,  पेस्टिसाइड निर्माता कंपनी के संगठन एवं सीड उत्पादन संगठन के पदाधिकारीयो के साथÓ बैठकर चर्चा होगी जिसमें अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।  संचालन प्रवक्ता संजय  रघुवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन से अरविंद भाई पटेल ने माना। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरमेश सिंह के पूज्य पिताजी से अजीत सिंह एवं बिहार के कोषाध्यक्ष मनमोहन सरावगी के पिता गोपाल सरावगी एवं अन्य साथियों के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

ये खबरें भी पड़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *