उत्कृष्ट कार्य करने पर बी-पैक्स संस्थाओं को किया पुरूस्कृत 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक

हलधर किसान (सहकारिता). खरगोन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभाकक्ष में इंडियन फार्मस फर्टिलाईजर को-आपरेटिव्ह लिमिटेड (इफको) द्वारा  जिले की बी-पैक्स संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के मुख्य अतिथ्य में पुरूस्कृत किया गया।

इफको के क्षैत्रिय मैनेजर तुकेश कुमार मनाथे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इफको के उत्पाद यथा-नेनो युरिया, नेनोडीएपी, सागरिका इत्यादि का जिले में सर्वाधिक विक्रय करने वाली 44 बी-पैक्स संस्थाओं को प्रधानमंत्री किसान समृद्वि सेवा केन्द्र योजनांतर्गत सेमसंग एलईडी, प्रषस्ति पत्र एवं षिल्ड प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। मनाथे ने यह भी अवगत कराया गया कि, आगामी वर्षो में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली बी-पैक्स संस्थाओ को पुरूस्कृत किये जाने की योजना है।  

इस वर्ष डीएपी का अन्तराष्ट्रीय बाजार में मूल्य अधिक होने के कारण वर्तमान में मांग की तुलना में उपलब्धता बहुत कम है ऐसे में नैनोडीएपी का संस्थायें अत्यधिक विक्रय कर गैर अनुदानिक उर्वरक के रूप में अपनी अन्य आय अर्जित करने का अच्छा अवसर है।  जिले में अभी तक 16 हजार एवं बडवानी में 7 हजार नैनोडीएपी का संस्थाओं में भण्डारण कराया जा चुका है एवं संस्थाओं की मांग अनुसार नैनोडीएपी तत्काल उपलब्ध कराया जा सकता है। संस्थायें इस हेतु तत्कालअपनी मांग जिला सहकारी बैंक के माध्यम से प्रस्तुत करें।

 बैंक सीईओ पीएस धनवाल ने चयनित संस्थाओं के समिति प्रबंधकों को बधाई देते हुए अन्य संस्थाओं को संदेष के रूप कहा कि वे भी इस क्षैत्र में बेहतर कार्य कर संस्थाओं की आय में वृद्वि दर्ज करें ताकि उन्हें भी पुरूस्कार के लिए चयनित किया जा सके। इफको के उत्पाद खेती किसानी के लिए न्यूनतम दरों पर आसानी से उपलब्ध होकर कम मात्रा में अधिक लाभदायक है फसलो में इन उत्पादों का उपयोग करने से उत्पादन भी बढ़ेगा और किसानों को अधिक मुनाफा भी होगा।

इसके लिए संस्थाओं के कार्यक्षैत्र में किसानों के मध्य इसका प्रचार- प्रसार कर विक्रय बढ़ावे ताकि संस्था को भी आय हो वही दूसरी और इसका लाभ संस्था के सदस्य किसान भी उठा सके।

 संचालन पुनित तारे ने किया। बैंकअधिकारी अनिल कानूनगों, अजयपाल सिंह तोमर, संध्या रोकड़े, रविन्द्र महाजन, महेन्द्र मण्डलोई एवं समिति प्रबंधक संजय गुप्ता, धन्नालाल कुशवाह सहित बडी संख्या में बैंक एवं समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *