हलधर किसान, शाजापुर। सरकार के तमाम सख्तियों और लोकायुक्त टीम की लगातार कारर्वाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के शाजापुर से सामने आया है। जहां एक पटवारी ने किसान से 45 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड की थी। मामला सामने आने के बाद आरोपी पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त के 5 हजार रूपए लेते हुए लोकायुक्त टीम रंगे हाथों हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल, टीम रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ आगे की कारर्वाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान टीम को उस वक्त मशक्कत करना पड़ी जब पटवारी ने टीम को देख दौड़ लगा दी। खेतो में भागते हुए पटवारी कीचड़ में भी गिर गया। जिसके बाद टीम ने उसे कीचड़ में सनी हालत में ही धरदबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार, जमीन के बंटवारे की एवज में पटवारी ने किसान से 45 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त से की थी। ऐसे में पूर्व से तय किए गए योजना तहत फरियादी रिश्वत की पहली किस्त के 5 हजार रूपए लेकर पटवारी के निजी कार्यालय पर पहुंचा। जैसे ही उसने रिश्वत दी और लोकायुक्त को इशारा किया तो लोकायुक्त की टीम पटवारी को पकड़ने के लिए मौके पहुंची। तभी पटवारी ने लोकायुक्त को देखकर खेत में दौड़ लगा दी। लोकायुक्त पुलिस ने पीछा करके कीचड़ से लथपथ पटवारी को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें-
- बीज कानून पाठशाला अंक: 17 “नियम 23-A की पालना नहीं” बीज के उपभोक्ता मामले
- इंसान नही गगनयान से मक्खियां पहुंचेंगी अंतरिक्ष
- सुनियोजित रणनीति ओर टीम वर्क से संस्थाएं हुई कंप्युटरीकृत: प्रबंधक धनवाल
- पेस्टीसाइड और फर्टिलाइजर के जल्द सुलझेंगे मुद्दे
- निमाड़ी नस्ल के बैलों की मांग बरकरार, खरीदी में लाखों खर्च कर रहे किसान