जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन देश के अग्रणी सहकारी बैंक में शुमार हो, सब मिलकर करें इस हेतु प्रयास: सांसद ज्ञानेश्वर पाटील

Khargone should be counted among the leading cooperative banks of the country

खरगोन। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की रीति एवं नीति हमेशा से किसानों के हित में रही है। बैंक किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराती है तथा बैंक को ब्याज की भरपाई शासन के द्वारा की जाती है। ऐसे किसान जो किन्ही कारणों से कालातीत हो गये है उनसें में आव्हान करता हूॅ कि वह कालातीत ऋण की राषि जमा कराकर शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठावें। सहकारी बैंक से जुड़कर समृद्धि लाये। उक्त विचार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा झिरन्या में आयोजित ग्राहक जागरूकता अभियान कार्य्रकम के दौरान  खरगोन/खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बतौर मुख्य अतिथी व्यक्त किए। उन्होंने कहा खरगोन सहकारी बैंक प्रदेश में अग्रणी सहकारी बैंक का गौरव हासिल किये हुये है।

मैं चाहता हूॅ कि जिले के अधिकाधिक किसान बैंक से जुडकर बैंक की योजनाओं का लाभ उठावें जिससे एक ओर बैंक भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगी तथा दूसरी ओर जिले का किसान भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। हमारा सपना है, कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन देश के अग्रणी सहकारी बैंक में शुमार हो इस हेतु बैंक के कर्मचारियोंं एवं जिले के किसानों, जन प्रतिनिधियों के द्वारा मिल जुलकर प्रयास करना चाहिए।  इस दौरान सांसद द्वारा बहुउददेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के नियमित ऋण अदा करने वाले विशिष्ट ऋण जमाकर्तो तथा बैंक शाखाओं के विशिष्ट अमानतदारों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

District Cooperative Central Bank Khargone should be counted among the leading cooperative banks of the country everyone should

कृषकों के साथ रखें अच्छा व्यवहार

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दा ब्राहम्णे द्वारा बैंक एवं संस्था कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि वह अपना व्यवहार कृषको के प्रति सहज एवं सरल रखें, ताकि अधिकाधिक किसान संस्थाओं से जुड सकें। उनके द्वारा यह सुझाव भी दिया गया कि किसी कारण से यदि कोई किसान कालातीत हो गया है तो उसे पुन: मुख्य धारा में लाने के लिये समझाईश दी जावें न कि उसे डराया जावें। ताकि वह किसान सहकारी समितियों से जुडकर शासन की शून्य प्रतिशत योजना का लाभ ले सकें। 

सीसीबी की योजनाएं अन्य बैंकों की तुलना में आकर्षक

स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की अनेक ऋण योजनाऐं एवं अमानत योजनाऐं है, जो अन्य बैंको की तुलना में आकर्षक है उनका व्यापक प्रचार.प्रसार करने हेतु ही ”ग्राहक जागरूकता अभियानÓÓचलाया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोग उनका लाभ उठा सके। प्रबंध संचालक के द्वारा कहा गया, कि बैंक वर्तमान में अमानतों पर सर्वाधिक ब्याज दे रहा है इसका लाभ उठाने का आव्हान किया गया।

इस दौरान ग्राहक जागरूकता रथ को सांसद पाटील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में जिला सहकारी बैंक की शाखा झिरन्या, बमनाला, अंजनगांव, गोराडिया एवं नगर शाखा भीकनगांव तथा इनसे संबंधित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया।  

निकाली वाहन रैली

WhatsApp Image 2025 01 29 at 11.52.20 AM 2

वाहन रैली कृषि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर, मुख्य बाजार, तिल्ली खला, चिरिया रोड़, से होते हुये कृषि उपज मंडी में जाकर रैली समाप्त की गई। रैली के दौरान व्यापारियों को बैंक की अमानत एवं ऋण योजनाओं के पम्पलेट वितरित किये जाकर उनसे आग्रह किया गया, कि बैंक की योजनाओं का वह लाभ उठावें।     

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में संगीता नार्वे जनपद अध्यक्ष झिरन्या, दिलीप जोशी, सत्येन्द्र चौहान पूर्व बैंक संचालक, नितिराज सिंह तोमर, धुलसिंह डॉबर पूर्व विधायक, कांशीराम अवासे उपायुक्त सहकारिता, नकूल कापसे, अनिल कानुनगों बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक तुमेरसिंह मंडलोई, ओमप्रकाष रघुवंषी, अरूण पाटीदार, चन्द्रशेखर यादव, गजानंद निहाले, अब्दुल वहाब शेख, विक्रम सनोरे, सुरेश यादव, दिपेश शर्मा, पुनित तारे मंच संचालक सहित बडी संख्या में क्षेत्र के कृषक एवं अमानतदार तथा सम्भावित ग्राहक उपस्थित रहे।

यह भी पढेंः- उद्यानिकी फसलों के लिए बनेगी पृथक मंडी : मंत्री श्री कुशवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *