हरियाणा के किसान ने की तुर्की के बाजरा की खेती, 4 दिन की बारिश के बाद भी नहीं हुआ खराब

हलधर किसान। हरियाणा के मेवात जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश थम चुकी है, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. ज्वार बाजरा इत्यादि की फसलें खराब हो चुकी है लेकिन तुर्की से आया बाजरा सुर्खियां बटोर रहा है. तुर्की बाजरा के 14 फुट की लंबाई अधिक होने की वजह से लुढ़क गया है. किसान ने कहा कि बरसात की वजह से थोड़ा फसल पर फर्क पड़ा है, लेकिन खराब नहीं हुआ है. फिलहाल बाजरा को देखने के लिए अभी भी लोगों का आने-जाने का सिलसिला थमा नहीं है. लोग किसान के पास रोजाना सैकड़ों की तादाद में बाजरे के बीज के लिए कॉल कर रहे हैं.इतना ही नहीं इस बाजरे को देखने के लिए ग्वालियर से बल्लू नाम का व्यक्ति भी पहुंच गया और तुर्की के बाजरे को देखकर काफी खुश नजर आया. किसान ने कहा कि बाजरे के उठान के बाद बीज की सप्लाई इलाके के लोगों को कर दी जाएगी ताकि यहां के किसान बाजरे की फसल से अच्छा मुनाफा कमा सकें.
आपको बता दें कि नूंह जिले के झिमरावट गांव का किसान देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है. किसान ने ऑनलाइन तुर्की से बाजरे के बीज का पैकेट तकरीबन 700 रूपए में मंगवाया. 1 किलो बाजरे का बीज का यह पैकेट अब मेवात की नहीं बल्कि देशभर के किसानों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. झिमरावट गांव के बंदरबास में तैयब नाम के किसान ने तुर्की से जो बाजरे का 1 किलो बीच मंगवाया था, इस बाजरे के पेड़ की लंबाई तकरीबन 14 फुट है. इतना ही नहीं इस बाजरे के पेड़ में करीब 5 फुट बाल यानि बाली की लंबाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *