हलधर किसान। लम्पी वायरस ने देशभर में बहुत तेजी से अपने पैर पसारे हैं और लाखो मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया है। हैरान करने वाली बात है कि मौत का आंकड़ा अधिक है। . मसलन मौजूदा समय में देश के 15 से अधिक राज्यों से लम्पी वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. तो वहीं अभी तक पूरे देशभर में लगभग 18.5 लाख मवेशी संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से अकेले 12.5 लाख मामले सिर्फ राजस्थान से सामने आए हैं.देशभर में अपने पैरे से तेजी से पसारे हैं. 23 अप्रैल को पहला मामला सामने आने के बाद लाखो मामलों तक का सफर लंपी वायरस ने 5 महीनों में तय किया है, था, गुजरात के कच्छ से पहला मामला रिपोर्ट किया गया था. जिसके बाद वायरस ने देखते ही देखते हुए कई राज्यों के मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया.
75000 से अधिक मवेशियों की मौत
लम्पी की वजह से अभी तक 75000 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है. जिसमें से राजस्थान से ही सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इसके बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, झारखंड से वायरस की वजह से मवेशियों की मौत के मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक गाय प्रभावित हुई हैं.
रोकथाम के लिए जारी है टीकाकरण अभियान
रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. जिसके तहत संक्रमित मवेशियों को गोट पॉक्स के टीके दिए जा रहे हैं. जो अपना प्रभावी असर दिखा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान को ही अकेले 30 लाख टीके दिए गए हैं. वहीं लम्पी की रोकथाम के लिए गोट पॉक्स के 1.5 करोड़ खुराक की व्यवस्था की गई है. वहीं टीका भी देश में विकसित किया जा चुका है. जिसका उत्पादन इन दिनों जारी है. जानकारी के मुताबिक जिन क्षेत्रों में मामले सामने नहीं आए हैं, वहां पर गोट पॉक्स की ‘1 मिली’ की खुराक दी जा रही है. वहीं संक्रमण प्रभावित क्षेत्रां में गोट पॉक्स’ के टीके की ‘3 मिली’ खुराक का उपयोग किया जा रहा है