शेडो एरिया के खेत में हो रही थी गांजे की खेती

शेडो एरिया के खेत में हो रही थी गांजे की खेती

तीन ओर से पहाड़ व एक तरफ से तालाब से घिरे खेत से पुलिस ने उखाड़े 75 लाख के गांजे के पौधे कपास व तुवर की फसल के बीच लगा रखी थी गांजे की खेती

हलधर किसान खरगोन। अपराधी बनने के डर के बावजूद मोटी कमाई के लालच में घने, जंगल, पहाड़ी, शेडो एरिया में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। नशे के सौदागरों के झांसे में आकर लोग परंपरागत फसलों के साथ गांजे की खेती कर रहे है, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।  पुलिस ने पिछले एक पखवाड़े में दूसरी बार लाखों रुपए मूल्य की गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब 75 लाख रुपए के गांजे पौधे जब्त किए है। 

एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि बिस्टान थानाक्षे के शेडो एरिया जहां कोई मोबाइल नेटवर्क के साथ ही आवागमन का साधन भी नही है, वहां गांजे की उजागर की है।  ग्राम रसगांगली सालई कुंडी फालिया में सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत जो तीनों और से पहाड़ी और चौथी और तालाब से घिरे खेत में तुवर व कपास की फसल के बीच बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती कर रहा था। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रात के अंधेरे में दबिश दी।  जिसमें एक टीम के द्वारा श्यामलाल को  खेत में बने घर से पकड़ा व दूसरी टीम के द्वारा खेत में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को भारी संख्या मे गांजे के लगभग 10 फिट तक ऊंचे पौधे खेत में लहलहाते मिले।

पुलिस टीम के द्वारा 620 हरे पौधे कुल वजनी 14 क्विंटल 26 किलो ग्राम को विधिवत जप्त किए गए। इन पौधों को पानी देने के लिए एडवांस ड्रिप वाटर सिस्टम को लगाया हुआ था, पौधों की जड़ो के आसपास सफेद यूरिया खाद भी डाली हुई थीÓ इन पौधों को उखाडऩे में अनेक पुलिसकर्मियों को करनी पड़ी कई घंटों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जब्त पौधों की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए आंकी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *