मुंबई- आगरा नेशनल हाईवे पर तेंदूआ देख कैसे थमे वाहनो के पहिये, जानिये पूरी खबर…

मुंबई- आगरा नेशनल हाईवे पर तेंदूआ देख कैसे थमे वाहनो के पहिये, जानिये पूरी खबर...

हलधर किसान (वन्य)। अगर आप हाईवे से गुजर रहे हो और अचानक आपके ससामने जंगल का खुखार जानवर तेंदुआ आ जाए तो आप कैसा महसूस करेगे? जाहिर है आदमखोर जानवर को देखकर कुछ समय के लिए सांसे अटक जाएगी। कुछ ऐसे ही हालात रविवार देरशाम  जिले की सीमा से गुजर रहे मुंबई- आगरा स्टेट हाईवे पर राहगिरो के नजर आए। जब अचानक एक तेंदुआ बीच सड़क पर आ गया।

हालांकि तंदूआ वाहनो की आवाजाही से बचने के लिए एक बड़े ट्राले के नीचे जा दुबका, लेकिन आवाजाही कर रहे लोग उसके सामने से निकलने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। इसका चार पहिया वाहन में  सवार लोगो ने वीडिया भी बनाया, जिसमें वे खुद भी डरे- सहमे नजर आए। राहगिरो ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।

मिली जानकारी अनुसार मप्र के खरगोन जिले के खलघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में मुंबई- आगरा नेशनल हाईवे स्थित एक होटल के सामने तेंदूआ बीच सड़क में ट्राले के नीचे बैठे तेंदूए का वीडियो सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ बीच हाईवे पर ट्राले के नीचे बैठा हुआ है और उसके आस.पास से वाहन गुजर रहे है। वाहन चालक डर.डर के अपने वाहन निकालते रहे, तो कुछ हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। उन्हें डर लगा रहा कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे और वहीं तेंदुआ घायल नहीं हो जाए। कार में बैठे लोगों में तेंदुए को देखकर उत्सुकता भी थी और वह लोग डर भी रहे थे। 

खलटांका चौकी प्रभारी रितेश तायड़े ने तेंदूआ दिखाई देने की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तेंदुआ वहां से चला गया था। इसके बाद टीम ने तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। 

Video: खरगोन के राष्ट्रीय राजमार्ग एबी रोड पर होटल राजभोग के पास एक तेंदुआ नजर आया. जिसका एक वीडियो राहगीरों ने बनाया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *