हलधर किसान, खरगोन। जिले में पिछले एक पखवाड़े से अप्रैल माह में पढ़ने वाली भीषण गर्मी के बजाय जुलाई माह जैसे हालत बने हुए है। अचानक तेज धूप के बीच बादल छाने, हवा, आंधी चलने के साथ मानसून के मौसम का अहसास महसूस कर रहे है।
शुक्रवार को भी अचानक मौसम बदला और दिनभर जहा चिलचिलाती गर्मी से लोग हलाकान रहे तो शाम 4 बजे करीब आधे घण्टे लगी तेज बारिश की झड़ी से सड़के तरबतर कर दी, वही मौसम खुशनुमा व ठंडा हो गया।अचानक शुरू हुई बारिश से घरों से बाहर निकले लोग बारिश से बचने के लिये जगह तलाशते नजर आये। बारिश शुरू होते ही शहर के कई इलाकों मे बिजली गुल हो गई।
उल्लेखनीय है पिछले एक पखवाड़े से बार-बार बादलों के छाने का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार बताए हैं। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ ने मप्र में प्रवेश किया है। राजस्थान में चक्रवात सक्रिय है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है जिससे बारिश के आसार हैं।
ऐसे मौसम में सतर्क और सावधान रहें.सुरक्षित स्थान में शरण ले.पेड़ के नीचे न रहे, बिजली के खंभों से दूर रहे। खराब मौसम में किसान अपने खेतों में न जाए साथ ही मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।