विभागों के कार्य दुरुस्त रखें, जानकारी शॉर्ट नोट बनाकर प्रस्तुत करें, नियमित होगी समीक्षा

712

नवागत कलेक्टर ने परिचयात्मक बैठक में बताई प्राथमिकताएं

हलधर किसान,खरगोन। नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को खरगोन जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने सभी जिला अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में किए प्राथमिकतापूर्वक किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। उन्होने अधिकारियों से कहा कि हमारे सामने विकास यात्रा महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। सभी विभागों से कहा कि विभाग को दुरुस्त करने के लिए विभागीय जानकारी शॉर्ट नोट बनाकर प्रस्तूत करें। इस शॉर्ट नॉट पर नियमित रूप से चर्चा कर होने वाले बदलावों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विभाग अपने आपको भी इस माध्यम से अपडेट रखेंगे। हम सब की एक ही प्राथमिकता होनी चाहिए कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विभागों की पहुँच बने। जिससे उन्हें शासन की योजनाआंे से जोड़कर लाभान्वित किया का सकें। शासन स्तर से प्रदान किये गए विभागीय लक्ष्य को लेकर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि लेटेस्ट इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य जांच ले। इसी माह में लक्ष्य पूरा करना होगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों में छोटे-छोटे मसले आते ही है। उन्हें भी देखना आप लोगांे की ही जिम्मेदारी है। ये मसले आगे चलकर बड़ा कारण बनता है। ऐसा न होने दे। इसलिए विभाग इन मसलों को समझे और ध्यान देंवे। बैठक में समस्त जिला अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एडीएम श्री जेएस बघेल,केके मालवीया उपस्थित रहे।

विकास यात्रा में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तैयारी

कलेक्टर श्री वर्मा ने विकास यात्रा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। 5 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली विकास यात्रा में अब तक छुटे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर फोकस करने को कहा है। इस मसले पर डीईओ, डीपीसी, लोक सेवा प्रबंधन और सभी एसडीएम को इन्वॉल्व कर रूपरेखा तैयार कर जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए लोक सेवा प्रारूप पहले से ही तैयार रखेगा और इससे जुड़ी सामग्री भी यात्रा के दौरान उपलब्ध होगी। इसके अलावा पटवारियों के रजिस्टर में लंबित या दर्ज सीमांकन, नामान्तरण, बंटवारे या शुद्धिकरण के कार्याे को भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिजिड होकर कार्य नही करना है। कार्य करने की मंशा से कार्य करें। इसके अलावा कई विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *