खरीफ फसल की बुआई 904 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा

kharif fasal buai

हलधर किसान, नई दिल्ली। देश में खरीफ फसलों की बुआई पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 276.91 लाख हेक्टेयर में चावल की खेती की गईI 

 कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि  पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 99.71 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 110.61 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गईI पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 160.38 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 165.59 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न/ मोटे अनाज की खेती की गईI पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 174.53 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 179.69 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गईIi  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2 अगस्त तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।

kharif crops

क्षेत्रफललाख हेक्टेयर में

क्रमसख्या. फसलेंबोया गया क्षेत्र
वर्तमान वर्ष 2024पिछला वर्ष 2023
1चावल276.91263.01
2दाल110.6199.71
aअरहर41.8933.27
bउड़द दाल25.9626.21
cमूंगदाल31.6228.15
dकुल्थी0.160.20
eमोथ बीन7.868.90
eअन्य दालें3.112.99
3श्रीअन्न सह मोटे अनाज165.59160.38
aज्वार13.5312.78
bबाजरा62.7065.99
cरागी3.183.97
dछोटा बाजरा3.933.07
eमक्का82.2574.56
4तिलहन179.69174.53
aमूंगफली44.0639.24
bसोयाबीन123.77120.51
cसूरजमुखी0.660.55
dतिल9.5110.07
eरामतिल0.230.11
fअरंड़ी1.414.01
gअन्य तिलहन0.040.05
5गन्ना57.6857.11
6जूट और मेस्टा5.696.29
7कपास108.43118.19
कुल904.60879.22

ये भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *