सुनियोजित रणनीति ओर टीम वर्क से संस्थाएं हुई कंप्युटरीकृत: प्रबंधक धनवाल

Organizations became computerized with well planned strategy and team work

राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर सीसीबी प्रबंधक संचालक धनवाल एवं उपायुक्त का बैंककर्मियों ने किया स्वागत 

हलधर किसान खरगोन।  नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऋण संगोष्ठी में मप्र शासन के सहकारिता मंत्री विश्वास सांरग द्वारा सीसीबी प्रबंध संचालक पीएस धनवाल को विशिष्ठ राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारत सरकार की पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया है।

उक्त सम्मान मिलने पर सीसीबी कर्मचारियों ने प्रबंधक धनवाल एवं उपायुक्त के आर आवासे  का बैंक के प्रधान कार्यालय में पुष्पवर्षा कर आत्मिय स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर प्रबंध संचालक धनवाल ने कहा कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन कार्य में शुरूआती समय में अत्यधिक चुनौतियोंं भरा था, लेकिन सुनियोजित रणनीति और टीम वर्क के कारण संभव हो सका, इसमें मास्टरट्रेनर रूपक असरोदिया, अभिषेक पालीवाल, हितेश पाटीदार की भूमिका सराहनीय रही है।

इस अवसर पर राजेन्द्र आचार्य, श्रीमती संध्या रोकडे, ललित भावसार, कुरेश अली बोहरा, सुरेश यादव, रविन्द्र महाजन, अभिषेक तोमर, विनोद पाटीदार, धन्नालाल कुशवाह, संजय गुप्ता, पर्वतसिंह गेहलोद, पप्पु यादव, हरिराम वर्मा, पुनीत तारे सहित बैंक एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढेंः- सराहनीय कार्य के लिये सीसीबी को मिला सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *