सीजी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2024 : छत्तीसगढ़ वन विभाग में वाहन चालक के 144 पदों के लिए भर्ती, जल्दी करे आवेदन

Person Holding Black Vehicle Steering Wheel

हलधर किसान छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ वन विभाग में वाहन चालक 144 पदों पर फिर से आवेदन लेना फिर से शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी 12 जून से 1 जुलाई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट forest.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 144 पद भरे जाने हैं। आप पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क समेत सभी जानकारी यहां देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं,

या जिनके आवेदन अन्य कारणों से खारिज कर दिए गए हैं, उन्हें 12 जून 2024 से 01 जुलाई 2024 रात 11:59 बजे तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने का दूसरा मौका दिया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन पत्र भरा था और उनका नाम पात्र सूची में है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2024 के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2024 से 01 जुलाई 2024 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों और वनमंडलों में भारी वाहन चालक के लिए 77 पद और हल्के वाहन चालक के लिए 67 पदों पर सीधी भर्ती फिर से आवेदन मांगे है। 

  • हल्का वाहन चालक: 10वीं पास और हल्के वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस।
  • भारी वाहन चालक: 10वीं पास, भारी वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का कम से कम 1 साल का अनुभव।

आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *