सरकारी एजेंसी ने खुले बाजार में बेचा 2. 87 लाख मीट्रिक टन गेहूं

सरकारी एजेंसी ने खुले बाजार में बेचा 2. 87 लाख मीट्रिक टन गेहूं

हलधर किसान (नई दिल्ली)भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने ई.नीलामी के 19वें दौर में बफर स्टॉक से थोक उपभोक्ताओं को 2.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा है। एक नवंबर को आयोजित इस नीलामी में 2.389 बोलीदाताओं को यह गेहूं बेचा गया है।

खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि एफसीआई ने ई.नीलामी में 2.389 बोलीदाताओं को 2.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा है। एक नवंबर को आयोजित 19वीं ई.नीलामी में बेचे गए गेहूं की मात्रा थोड़ी अधिक रही। एफसीआई ने ओएमएसएस के तहत बोली लगाने की मात्रा बढ़ाकर 200 मीट्रिक टन कर दी है।

मंत्रालय के मुताबिक उचित और औसत गुणवत्ता वाले गेहूं के लिए भारित औसत बिक्री का मूल्य 2.291.15 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि आरक्षित मूल्य 2.150 रुपये प्रति क्विंटल था। ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री 31 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी। व्यापारियों को ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री के दायरे से बाहर रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय खाद्य निगम गेहूं और चावल जैसी प्रमुख वस्तुओं की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 28 जून से साप्ताहिक ई.नीलामी के माध्यम से मुक्त बाजार बिक्री योजना के तहत आटा मिल मालिकों और छोटे व्यापारियों जैसे थोक खरीदारों को केंद्रीय पूल से गेहूं और चावल बेच रहा है।

Add a heading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *