कुत्तों का शिकार होते बचा हिरण का बच्चा पानी की तलाश में भटक कर पहुंचा था गुवाडी तालाब

गुवाडी तालाब

कुत्तों का शिकार होते बचा हिरण का बच्चा, पानी की तलाश में भटक कर पहुंचा था गुवाडी तालाब

हलधर किसान वन। भीषण गर्मी का असर शहरों, कस्बों के साथ जंगलों में भी हो रहा है। जलस्त्रोत दम तोडऩे से जंगली जानवर पानी की तलाश में भटक कर बस्ती की ओर रुख करने लगे है। शनिवार को गोगावां जनपद के ग्राम गुवाड़ी के तालाब पर एक हिरण का बच्चा पानी की तलाश में भटक कर आ पहुंचा।

पानी पीकर जान बचाने की नियत से तालाब पहुंचे हिरण के बच्चे की जान उस वक्त हलक में आ गई, जब कुत्तों का झंूड उसके पीछे पड़ गया, हालांकि तालाब के समीप ही खेतों में मौजूद जागरुक ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर वन विभाग को सूचना दे दी,

जिससे वनकर्मियों ने हिरण के बच्चे का रेस्क्यू कर चिकित्सकों से उपचार कराने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

परिक्षेत्र सहायक उमाशंकर चौहान ने बताया कि सरपंच दुर्गेश बडऱ्े ने मोबाइल पर गांव में हिरण का बच्चा मिलने की सूचना दी थी।

जिस पर वे बीटगार्ड मंजू डावर, नंदगांव बीटगार्ड पदमा जमरे के साथ मौके पर पहुंचे। यहां गांव के रुपसिंह चौहान,पदम कुश्वाह हिरण की देखरेख में लगे थे। वन कर्मी हिरण के बच्चे को खरगोन पशु चिकित्सालय लेकर आए जहां डाक्टरों ने स्वस्थ बताया, जिसके बाद बच्चे को नर्मदा पट्टी के इलाके में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *