इफको बाजार निदेशक श्री कलंत्री और सीईओ शुक्ला के आतिथ्य में हुआ विक्रेता सम्मेलन, 200 से अधिक विक्रेता हुए शामिल

IFFCO market started ceremoniously in Aurangabad 1 scaled

हलधर किसान इंदौर।  छत्रपती संभाजीनगर महाराष्ट्र के हॉटेल रामा इंटरनॅशनल मे इफको और इफको बाजार की ओर से विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन का उद्घाटन एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा इफको बाजार निदेशक मनमोहन कलंत्री, इफको बजार की सीईओ मधुलिका शुक्ला, सीओओ भाटियाजी तथा राज्य विपणन व्यवस्थापन यु.आर तिजारे के आतिथ्य में हुआ।  इस सम्मेलन मे मराठवाडा विदर्भ और खानदेश के 200 से अधिक विके्रता शामिल हुए।

समारोह में सीईओ शुक्ला ने उपस्थित व्यापारियों को  इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका के उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार जानकारी दी। राज्य विपणन अधिकारी तिजारे ने जल विलेय उर्वरक और नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए  प्रेरित किया, ताकि वे उर्वरकों का अधिकतम लाभ उठा सकें और कृषि उत्पादन को बढ़ा सकें। 

एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा इफको बाजार निदेशक मनमोहन कलंत्री ने कहा कि भारत में कृषि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आज भी यह क्षेत्र देश में करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध कराता है। खेती करने वाल, खेतों में काम करने वाले, बीज की दुकान चलाने वाले, खाद की दुकान चलाने वाले, कृषि उपकरण वाले लोगों का रोजगार कृषि से जुड़ा होता है।

जिस तरह से देश में कृषि एक बड़ा क्षेत्र है, उसी तरह से इस क्षेत्र के लिए खाद की भी बड़ी मांग है। इस मांग को पूरा करने के लिए खाद बाजार की जरूरत होती है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि इफको खाद बाजार कैसे खोल सकते हैं। इसे खोलने की प्रक्रिया क्या होती है। कंपनी से जुड़कर आर्थिक लाभ के साथ किसानों को भी राहत दे सकते है।

यह भी पढेंः- उर्वरकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *