खरगोन। जिले के भगवानपुरा क्षेत्र की रुपगढ़ खोकरिया अंबा रेंज स्थित वन विभाग की नर्सरी से आए दिन हरे-भरे पेड़ काटे जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण वनमंडलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएफओ को शिकायती आवेदन सौंपकर वनभूमि से पेड़ो की अवैध कटाई पर रोक की मांग की।
ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में उक्त नर्सरी पर बसाहट थी, जिसे अतिक्रमणकारी बताकर विभाग ने जमीन से बेदखल किया था। इस पर पौधारोपण कर नर्सरी बनाई गई थी। अब यहां बड़े- बड़े पेड़ लहलहा रहे है जो लकड़ी माफियाओं की नजर में आ गए। आए दिन यहां पेडो की कटाई हो रही है और वनकर्मी मौन है। ग्रामीणों ने वन मंडलाधिकारी से मांग की है कि वे मामले में हस्तक्षेप कर वन अमले को सक्रिय कर पेड़ो की अवैध कटाई पर रोक लगाए। इसके अलावा पेड़ो की अवैध कटाई करने वालों एवं उनका साथ देने वालो पर पुलिस कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके।
खरगोन जिले में कहा काटे जा रहे हरे-भरे पेड़, क्यों ग्रामीणों ने डीएफओ से की निगरानी की मांग
