सोनाली एग्रो इंदौर के अग्रवाल को मिले 5 अवार्ड

WhatsApp Image 2023 02 24 at 1.17.04 PM

गोवां में हुई प्रतिष्ठित बीज कंपनी नुनेहम्स के वार्षिक डीलर कांफ्रेंस

हलधर किसान, गोवा संवाददाता । प्रतिष्ठित बीज कंपनी नुनेहम्स की वार्षिक डीलर कान्फ्रेंस गोवा में आयोजित की गई। इसमें देशभर के बीज डीलर शामिल हुए। कान्फ्रेंस के दौरान इंदौर की सोनाली एग्रो प्रा. लि ऑल इंडिया को सर्वाधिक बीज ब्रिकी सहित अन्य कैटेगरी में 5अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड नुनेहम्स कंपनी के इंटरेशनल अधिकारी सिलविया सेफरी, नेशनल हेड सुशील कोशिक, क्षेत्रिय अधिकारी सुनील मुले, झोनल अधिकारी करमपाल सिंह ने सोनाली एग्रो के गोविंद अग्रवाल को सम्मानित करते हुए दिए। अवार्ड मिलने पर सोनाली एग्रो के डायरेक्टर श्री अग्रवाल ने आभार जताते हुए कहा कि यह अवार्ड कंपनी ही नही बल्कि सहयोगी फर्म, कंपनी के अधिकारियों की लगन एवं मेहनत का परिणाम है। कंपनी को मिली इस सफलता का श्रेय सभी को जाता है। कॉन्फ्रेंस में आये देशभर के डीलरो एवं कंपनी संचालको ने अग्रवाल को अवार्ड मिलने पर शुभकामनाये दी
व्यापार में धैर्य और संयम जरुरी
कार्यक्रम के दौरान अपनी सफलता के सफर के अनुभव साझा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्ध के इस दौर में किसी भी व्यापार को शुरु करने में उतनी परेशानी नही होती, जितनी उसे बाजार में स्थापित करने, ग्राहक का भरोसा जितने में होती है। सोनाली एग्रो कि स्थापना बाजार में प्रतिष्ठित कंपनियों के बीज कि डिमांड के बीच हुई थी, जिससे हमारा प्रोडक्ट स्थापित करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने धैर्य और संयम बनाए रखा, जिसका परिणाम यह रहा कि आज कंपनी बाजार में एक ब्रांड के रुप में पहचान बना चुकी है।
मुनाफा नही, भरोसा जताया
अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 2017 में कैरेट रोमांस बाजार में उतारा लेकिन बाजार में उस समय अन्य बीज की अधिक डिमांड थी, किसानों को हमारे बीज की गुणवत्ता एवं बेहतर होने के लिए स्टॉफ ने कड़ी मेहनत की, लेकिन किसान समझने को तैयार नही हुए। इसके बाद भी हमने हार नही मानी और किसानों को इस बीज को इस्तेमाल करने के लिए उधारी में बीज उपलब्ध कराया, उन्हें यहां तक रियायत दी कि उपज आने के बाद आप दाम चुकाना, इसका परिणाम यह रहा कि बेहतर उत्पादन होने पर आज बाजार में हमारे बीज की डिमांड है। एक समय था जब बाजार में क्लोस के नेरीटिंडो की मोनोपाली के चलते 100 प्रतिशत शेयर था, उसमें सेंधमारी कर हमने 30 प्रतिशत बाजार अपना खड़ा कर दिया। हमारा प्रयास है कि यह बाजार 60 प्रतिशत तक ले जाएं।
20 हजार पैकेट्स का प्रयास
श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कंपनी 7 हजार पैकेट् बाजार में उपलब्ध करा रही है, बढ़ती डिमांड एवं कंपनी स्टॉफ का प्रयास है कि इसे २० हजार पैकेट्स तक पहुंचाया जाए। जिससे कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ेगा। श्री अग्रवाल ने बताया नुनेहम्स से 202-22 से जुड़े है, जिसके बाद कंपनी का बिजनेस बढ़ा है और हम नुनेहम्स का शेयर करीब 90 प्रतिशत हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *