हलधर किसान खरगोन। नए गेहूं की आवक होने के साथ ही तीन हजार के पार बिकने वाला गेंहू 2200 से 2300 के बीच पहुंच गया है। खरगोन अनाज मंडी में शुक्रवार को करीब 225 वाहनों से गेहूं की आवक हुई, जबकि चना 800 बोरी आवक हुई।
नई फसल आते ही गेहूं के दाम करीब 568 रुपए प्रति क्विंटल गिरे, 20 दिन पहले रिकॉर्ड 3190 रुपए थे| व्यापारी राकेश जैन के मुताबिक गेंहू 2150 से 2375 रुपये के भाव बिका, जबकि चना 4800 रुपये खरीदा जा रहा है। दोनों उपज में फिलहाल नमी है। हालांकि समर्थन मुल्य पर खरीदी शुरू होने पर दामो में फर्क एआ सकता है। आवक बढ़ने पर गिरावट का रूख रहेगा और गेहूं समर्थन मूल्य के भाव के आसपास बिक सकता है। मंडी का रूख व पंजीयन की स्थिति देख किसानाें का रुझान इस साल भी सरकार काे गेहूं बेचने के प्रति कम दिख रहा है।दरअसल जिले में इस साल 2 लाख 21 हजार हेक्टेयर में गेहूं लगा है, जाे गत वर्ष 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर के करीब था। इस साल माैसम फसल के लिए अनुकूल हाेने व मावठा नहीं गिरने से अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। अब गर्मी बढ़ने व फसल की समयावधि हाेने से फसल खेताें से निकल कर मंडी में पहुंचने लगी है। हालांकि अभी गेहूं की कटाई शुरू ही हुई है। इससे मंडी में आने वाले दिनों में आवक बढ़ने से भाव और गिर सकते हैं।
28 फरवरी तक करा सकते हैं पंजीयन
समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहे हैं। जिले में वर्ष 2023-24 के लिए 65 किसान पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे भी पंजीयन कर सकते हैं। वहीं पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की है। जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों, विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र, एमपी किसान एप पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था है।
नए गेंहू आवक से गिरे दाम, 2200 से 2300 के बीच मंडी में हो रही खरीदी
