मोटे अनाजों की बाजार तक पहुंच बनाएगा नेफेड, दिल्ली-एनसीआर में लगाई जाएंगी वेंडिग मशीन

हलधर किसान। मोदी सरकार के प्रयासों के बाद मोटे अनाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने जा रही है. जिसके तहत वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र ने इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट (मोटे अनाजों को समर्पित अंतराष्ट्रीय वर्ष ) के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने देश में मोटे अनाजों को बढ़ावा देने और उनकी बाजारों तक पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) की अहम भूमिका तय की गई है. जिसको लेकर नेफेड और कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के बीच एक करार हुआ है.
मोटे अनाज आधारित वेंडिंग मशीनों की होगी स्थापना
इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स की पहल को ध्यान में रखते हुए नेफेड और कृषि मंत्रालय मोटे अनाज आधारित उत्पादों के प्रचार और विपणन के लिए मिलकर काम करेंगे. इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर में मोटे अनाज आधारित वेंडिंंग मशीनों की स्थापना भी की जाएगी. वहींदोनों संस्थानपूरे देश में अधिकतम मूल्य निर्माण और मोटे अनाज आधारित उत्पादों के लिए समर्थन, संगठित प्रचार, बाजार और प्रभावी बाजार संबंध स्थापित करेंगे.

जबकि करार के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग और नेफेड कुछ प्रमुख क्षेत्रों जैसे मूल्यसंवर्धित मोटे अनाज आधारित उत्पादों के निर्माताओं/प्रोसेसरों को परामर्श सहायता उपलब्ध कराना, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च (आईआईएमआर) के पैनल में शामिल स्टार्ट-अप्स सहित अन्य स्टार्ट-अप्स की ऑन-बोर्डिंग, विशेष रूप से मोटे अनाज आधारित उत्पादों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए एफपीओ का गठन, नेफेड बाजार भंडारण, विपणन करना तथा मोटे अनाज आधारित वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने में सहयोग और सहायता प्रदान करेंगे.

मोटे अनाजों और किसानों के लिए अहम होने जा रहा है 2023
मोटे अनाजों के लिए वर्ष 2023 अहम होने जा रहा है. असल में संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. इसके पीछे मोदी सरकार के प्रयासों की भूमिका अहम है. असल में मोदी सरकार ने वर्ष 2019 को देश में मिलेट्स वर्ष के तौर पर मनाया था. जिसके बाद मोटे अनाजों की पौष्टिकता को रेखांकित करते हुए इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को दिया था. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को इंटरनेशल ईयर ऑफ मिलेट्स के तौर पर मनाने की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *