Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया आज, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

100 साल के बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा गजकेसरी योग, 10 मई को तीन राशियों की बदलेगी किस्मत  

100 साल के बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा गजकेसरी योग, 10 मई को तीन राशियों की बदलेगी किस्मत  

ज्योतिषाचार्य डॉ. सुदीप जैन के अनुसार

हलधर किसान, ज्योतिष।अक्षय तृतीया विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का दिन दीपावली और धनतेरस के समान फलदायी होता है, क्योंकि इस रोज अक्षत तृतीया का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन बिना मुहुर्त निकाले शुभ कार्य, विवाह करना, सोना.चांदी खरीदना जैसे काम किए जा सकते हैं।

इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र अस्त होने के कारण विवाह नहीं हो पाएंगे। अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और धन की देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इस साल अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं। यह शुभ योग कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ संयोगों का किन.किन राशियों को मिलेगा लाभ।

ज्योतिषाचार्य डॉ. सुदीप जैन के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन  100 साल के बाद चंद्रमा और गुरु की ऐसी युति होगी कि गजकेसरी योग बना जाएगा। खास बात ये है कि ये राजयोग 10 मई 2024 को बन रहा है, शुभ और मंगलकारी सुकर्मा, गजकेसरी और शश योग का निर्माण हो रहा है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. सुदीप जैन
ज्योतिषाचार्य डॉ. सुदीप जैन 

इसके अलावा भी इस दिन कई अन्य योग भी बन रहे हैं। सुकर्मा योग की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से हो रही है और इसका समापन सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर होगा। इस रोज रवि योग भी पूरे दिन बना रहेगा। रवि और सुकर्मा योग में सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़े :

अक्षय तृतीया पर रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र भी बन रहे हैं, जो पूजा के लिए बहुत शुभ होते हैं। इन शुभ योगों में सोना खरीदने से घर में सुख.समृद्धि बनी रहती है। साथ ही लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। 

मेष राशि-मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। जो लोग प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे थे, उनका यह सपना पूरा होगा। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी। इस राशि के छात्र अपने कॅरियर को लेकर अहम फैसला लेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।

वृषभ राशि- अक्षय तृतीया का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए वरदान की तरह साबित होने वाला है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में जाएंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ अकेले में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। इस राशि के छात्रों को परीक्षा में मनचाही सफलता मिलेगी। 

मीन राशि-मीन राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। ऑफिस में बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। कोर्ट.कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहने से राहत की सांस लेंगे। संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *